
बसंत नवरात्रा का प्रारंभ चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा 2 अप्रैल 2022 शनिवार को है। शास्त्रानुसार बसंत नवरात्रों का प्रारंभ वह घट स्थापना इसी दिन होगी ।प्रतिपदा के दिन चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग को वर्जित बताया गया है। इस वर्ष बसंत नवरात्रा में घट स्थापना का मुहूर्त ईस प्रकार रहेगा ।शुभ का चौघड़िया प्रातः काल 7:53 से प्रातः काल 8:29 तक ,अभिजित दोपहर 12:06 से 12:54 तक एवं द्विस्वभाव लग्न प्रातः काल 6:21 से प्रातः काल 6:54 तक, एवं प्रातकाल 8:32 से 10:29 तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त में भी घट स्थापना की जा सकती है।